उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
पौड़ी। वन महोत्सव के तहत गढ़वाल सिविल व एवं सोयम वन प्रभाग की ओर से गडोली के मरोड़ा में विभिन्न प्रजातियों का पौधरोपण का किया गया। स्थानीय लोगों के साथ ही वन कर्मियों ने विभिन्न प्रजातियों की पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौड़ी रेंज नागदेव के वन दरोगा अरविंद रावत ने बताया कि इस साल महोत्सव के तहत 80 हजार पौधरोपण का लक्ष्य तय किया गया है। वन विभाग की ओर से जुलाई से लेकर अगस्त माह तक पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर दिव्या चौफिन, इंदिरा चौफिन, लखपत सिंह पंवार, नरोत्तम प्रसाद, हरीश गुसाईं आदि शामिल रहे।
