उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
अशोक विहार (दिल्ली) में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना की लाभार्थी शीला बाई ने कहा है, “पीएम मोदी ने हमें नर्क से स्वर्ग भेजा है।” उन्होंने कहा, “सोच भी नहीं सकते थे कि हमारे भविष्य में क्या होगा… आज हमारा सपना पूरा हो गया।” अन्य लाभार्थी मंजूर शाह ने कहा, “मुझे घर मिल गया है। संतुष्ट हूं… हमारे बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित है।”
