उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
आज उत्तराखंड क्रांति दल के सदस्यता कार्यक्रम के तहत एक प्रसिद्ध समाजसेवी, विजय रावत जी अध्यक्ष- स्व. राधा देवी वेलफेयर ट्रस्ट ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता ग्रहण की। राजधानी वेडिंग पैलेस हरिद्वार रोड में एक आयोजित कार्यक्रम में दल के केंद्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कुकरेती जी ने समाजसेवी श्री विजय रावत जी तथा उनके समर्थकों को उत्तराखंड क्रांति दल की सदस्यता दिलाई। दल के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुकरेती जी ने कहा कि श्री विजय रावत जी समाज सेवा से जुड़े हैं तथा विशेष कर स्वस्थ के क्षेत्र में अपना महत्व पूर्ण योगदान दे रहे है। उनके उक्रांद में जुड़ने से दल को मजबूती मिलेगी विजय रावत उत्तराखण्ड के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में नि:शुल्क एवं उच्च कोटि के मेडिकल कैम्प आयोजित कर हज़ारों ज़रूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।पहाड़ की जमीनी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से, राजधानी गैरसैंण में निजी अस्पताल स्थापित करने की दिशा में निरंतर कार्यरत हैं।और बहुत जल्द अस्पताल खुलने। जा रहा है। केंद्रीय महामंत्री श्री विजय बौड़ाई ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री विजय रावत जी ने उत्तराखण्ड के मूल विचार,जल-जंगल-जमीन और पहाड़ के अधिकारों को सर्वोपरि रखने वाली प्रदेश की एक मात्र क्षेत्रिय दल उत्तराखण्ड क्रांति दल (UKD) की विचारधारा से प्रेरित होकर अपने सभी वॉलंटियर्स एवं समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। विजय बौड़ाई ने कहा कि श्री विजय रावत जी पौड़ी के सुदूर और अति पिछड़े क्षेत्र से आते हैं और उन्होंने गांवों की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा की दयनीय स्थिति को देखा है जिससे वे बड़े आहत हुए और इसी कारण उन्होंने गांवों की स्वस्थ सेवाओं को मजबूत बनाने का बीड़ा उठाया। दल की विचार धारा से प्रभावित होकर आज विजय रावत जी उक्रांद परिवार से जुड़े हैं ।आज एक और समाज सेवी डॉ सौम्य चौधरी ने भी दल की विचार धारा और उत्तराखंड को निरंतर समृद्ध करने में लगी एक मात्र क्षेत्रिय दल यूकेडी से जुड़ने का मन बनाया और अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ दल की सदस्यता ली। आज के इस कार्यक्रम मेंकार्यकारी अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, पंकज व्यास , बहादुर सिंह रावत, जयप्रकाश उपाध्याय, आनंद सिलमाना, प्रताप कुंवर, राजेंद्र सिंह बिष्ट विजेंद्र रावत , केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल थपलियाल,मनोज ममगाई राजेश्वरी रावत बृजमोहन सजवान श्री गणेश काला प्रवीण रमोला,श्री केंद्र पाल सिंह तोपवाल, उत्तम सिंहरावत, अशोक नेगी , रेखा मियां,मीनाक्षी घिल्डियाल,, नैना लखेड़ा,एस एन बिष्ट एडवोकेट, दीपक भाकुनी राजू रावत , भोला चमोली, वीरेंद्र सिंह बंगारी, भोला चमोली आदि कई लोग उपस्थित रहे

