उत्तराखंड डेली न्यूज़; ब्योरो
कल सांयकाल जनपद रुद्रप्रयाग के चौकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत स्थित डोलिया देवी के पास एनएच पर भारी भरकम बोल्डर्स व पत्थर आने से मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया था। आज पुनः सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के स्तर से मार्ग खोले जाने के प्रयास जारी हैं।
