उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
मुख्यालय से हरी झंडी मिलने और प्रस्तावित 10 नई बसें मिलने का है इंतजार,कोटद्वार रोडवेज के बेड़े में दो नई बसों का हुआ इजाफा
कोटद्वार। पिछले कई वर्षों से बंद पड़े रूट पर रोडवेज बसें फिर से संचालित होने की संभावना नजर आ रही है। कोटद्वार रोडवेज डिपो को मुख्यालय से हरी झंडी मिलने और डिपो के लिए प्रस्तावित 10 नई बस मिलने का इंतजार है। फिलहाल डिपो को दो बसें उपलब्ध कराई गई हैं। कोटद्वार रोडवेज डिपो की बसों के बेड़े में दो नई बसों का इजाफा हुआ है। डिपो का चालक दल बसों को देहरादून से लेकर कोटद्वार पहुंचा। एआरएम अनुराग पुरोहित ने बताया कि डिपो को 10 बसें दिया जाना प्रस्तावित है। इनमें उपलब्ध कराई गईं दोनों ही बसों को फिलहाल मैदानी क्षेत्र के अंतर्गत कोटद्वार से देहरादून संचालित किया जा रहा है। कुछ शेष औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बसों का रूट निर्धारित किया जाएगा। वहीं, कोटद्वार रोडवेज डिपो को सभी 10 बसें उपलब्ध होने पर बंद रूट खुलने से जहां उच्च पर्वतीय क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे, वहीं बड़ा वर्ग सीधे दिल्ली से जुड़ सकेगा।इन रूट का हुआ है सर्वे,कोटद्वार रोडवेज डिपो से बस सेवा शुरू करने के लिए अनेकों जगहों के प्रस्ताव डिपो कार्यालय पहुंचे हुए हैं, लेकिन कुछ महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए बस सेवा को प्राथमिकता देते हुए पिछले कुछ समय में गोपेश्वर, थलीसैंण, भटवाड़ी, वेदीखाल समेत उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सर्वे कर रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा चुकी है।डिपो के लिए प्रस्तावित सभी बसें मिलने, रूट संबंधी औपचारिकताएं पूरी होने और सर्वे के आधार पर बंद रूट पर बस संचालित करने संबंधी निर्देश मुख्यालय से मिलने पर निश्चित ही यात्रियों को बस सुविधा प्रदान की जाएगी। -अनुराग पुरोहित, एआरएम कोटद्वार।
