उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
टैक्स बडी ने सोशल मीडिया पर चेतावनी देते हुए लिखा है, “अगर आपने 31 दिसंबर 2025 तक पैन-आधार लिंक नहीं किया तो 1 जनवरी 2026 से पैन कार्ड बंद हो जाएगा।” टैक्स बडी ने आगे लिखा, “ऐसे में ना आईटीआर दाखिल कर पाएंगे, न रिफंड मिलेगा। यहां तक कि आपकी सैलरी या एसआईपी ट्रांजैक्शन भी फेल हो सकता है।”
