उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून के विकास मॉल में रियल कॅलिबर प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म ‘विद्या – सपनों की उड़ान’ आज रिलीज हुई। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र देवाल ब्लॉक के वांण गांव, लाटू देवता और मां नंदा देवी के सौंदर्यपूर्ण प्राकृतिक स्थलों को दिखाया गया है। फ़िल्म दर्शको को खूब पसंद आ रही है। वहीं फिल्म ग्रामीण जीवन, संघर्ष और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरत पर केंद्रीत रही। फ़िल्म में दर्शाया गया है कि गांव के युवा स्थानीय स्तर पर शिक्षा सुधारने के उद्देश्य से गांव लौटकर स्कूल की स्थापना के लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से संघर्ष करते हैं। फ़िल्म का उद्घाटन पार्षद प्रवीण सिंह नेगी द्वारा किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से सुदीप जुगरान, निर्माता तेजोराज पटवाल, व्यंकट पुंडीर, समाज सेविका रमनप्रीत कौर, कुंवरदीप सहित फ़िल्म की पूरी टीम मौजूद रही।फिल्म में एकता तिवारी, सतीश शर्मा, सुशांत कांड्या, साहिल शिवराम, मानसी मिश्रा, दीपक बंगवाल, रमेश रावत, सुशील यादव, पल्लवी पाठक, भावना रोकड़े और तेजस्विनी गंगोला ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।निर्माताओं के अनुसार, फिल्म का उद्देश्य ग्रामीण समाज में शिक्षा की अहमियत और युवाओं की सकारात्मक भूमिका को सामने लाना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह फिल्म दर्शकों को न केवल मनोरंजन देगी, बल्कि समाज में जागरूकता का संदेश भी फैलाएगी।
