उत्तराखंड डेली न्यूज;ब्योरो
“उक्रांद” ने आखिर काफ़ी मंथन के बाद भावी केंद्रीय अध्यक्ष पर अपनी सहमति प्रदान कर दी,अध्यक्ष पद के लिए दल के संरक्षक व वरिष्ठ नेता व आंदोलनकारी सुरेंद्र कुकरेती के नाम पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहमति जताई है। 20 नवंबर 2025 को देहरादून मैं आयोजित विशेष अधिवेशन मैं अध्यक्ष पद पर सदन अपनी मोहर लगाएगा।सदन मैं उपस्थित डेलीगेट्स सर्व सम्मति से अपना अनुमोदन प्रस्तावित कर सुरेंद्र कुकरेती को प्रदान करेंगे।14-15 अक्टूबर 2025 को हुए अधिवेशन मैं,अध्यक्ष पद के आठ उम्मीदवारों को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चयन करने की अनुमति दी गई थी,इसी क्रम मैं प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुकरेती के नाम पर सहमति जताई,जिसकी घोषणा आज केंद्रीय अध्यक्ष पूर्ण सिंह कटैत व पूर्व अध्यक्ष , वरिष्ठ नेता काशी सिंह एरी,डॉ.शक्तिशैल कपरवान, पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी,आदि ने की,इस अवसर पर दल के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी,एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।
