उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
जनपद में अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के कुशल निर्देशन में आज थाना ऊखीमठ पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।*घटना का विवरण:* नशे की रोकथाम और तस्करों की धरपकड़ हेतु थाना ऊखीमठ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त कृष्णा बर्त्वाल को संदेहास्पद स्थिति में रोका गया। तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट) बरामद की गई। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
*अभियुक्त का विवरण:*
नाम: कृष्णा बर्त्वाल पुत्र श्री दीवान सिंह, निवासी ग्राम ऊखीमठ, वार्ड नम्बर 2, थाना ऊखीमठ, जनपद रुद्रप्रयाग।
*पुलिस टीम का विवरण:*
1- उपनिरीक्षक सतीश चन्द्र शाह (चौकी प्रभारी चोपता, थाना ऊखीमठ)
2- हैड कांस्टेबल विनोद कुमार (थाना ऊखीमठ)
3- कांस्टेबल पंकज आर्य (थाना ऊखीमठ)
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस नशे के काले कारोबार को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। भविष्य में भी इस प्रकार की सख्त चेकिंग जारी रहेगी ताकि युवाओं को नशे की गर्त में जाने से बचाया जा सके।
