उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
नारायण साकार हरि ‘भोले बाबा’ के वकील एपी सिंह ने कहा है, “2 जुलाई को हाथरस में जो घटना हुई वह केवल भगदड़ नहीं बल्कि नारायण सरकार हरि के खिलाफ साज़िश है।” उन्होंने कहा, “पंडाल में कुछ लोगों ने ज़हरीला स्प्रे किया जिसके बाद लोग बेहोश होकर ज़मीन पर गिरने लगे और भगदड़ मची। यह गंभीर जांच का विषय है।”
