उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
भारतीय रिज़र्व बैंक के तत्वावधान में “जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला” का सफल आयोजन,भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता (DEA) कार्यक्रम के अंतर्गत एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा ग्राफिक एरा डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी, देहरादून में छात्रों एवं प्राध्यापकों हेतु एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं प्रशिक्षक श्री प्रवीण कुमार द्विवेदी तथा मास्टर ट्रेनर दीपिका कफाल्टिया (एवोक इंडिया फाउंडेशन) रहीं। उन्होंने प्रतिभागियों को बैंक जमाओं से संबंधित अधिकार, वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, साइबर सुरक्षा तथा शिकायत निवारण प्रक्रिया के विषय में विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रबंधन अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नवनीत रावत सहित डॉ. अरविंद मोहन, डॉ. एन. एस. बोरा़, डॉ. विनय कांडपाल, डॉ. गिरीश लखेड़ा और डॉ. अभिषेक मिश्रा गरिमामयी उपस्थिति के साथ सम्मिलित रहे। विशेषज्ञों ने सरल उदाहरणों और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से छात्रों व प्राध्यापकों को डिजिटल फ्रॉड से बचाव, सुरक्षित बैंकिंग व्यवहार अपनाने तथा जागरूक वित्तीय निर्णय लेने के महत्व से अवगत कराया।कार्यशाला में उपस्थित विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय रूप से अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं। विशेषज्ञों ने उनके प्रश्नों के समाधान प्रस्तुत कर उनकी वित्तीय साक्षरता को और सुदृढ़ किया।एवोक इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यशाला युवा पीढ़ी को वित्तीय रूप से जागरूक एवं सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुई।
