उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
देहरादून (उत्तराखंड) में मरीज़ के एक अटेंडेंट ने कथित तौर पर नर्स से ‘₹5,000-10,000 ले लो और मेरे साथ चलो’ कहा है। इसके बाद नर्स व अन्य स्टाफ ने मिलकर आरोपी की पिटाई कर दी जिसका वीडियो सामने आया है। 37 सेकेंड के इस वीडियो में नर्स, आरोपी का कॉलर पकड़कर उसे 9 बार थप्पड़ मारते दिख रही है।
