उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
बदरीनाथ-ऋषिकेश रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बस आने वाले दिनों में दिल्ली से बदरीनाथ के मध्य संचालित होगी। रोडवेज डिपो प्रशासन नई बसों के आने के बाद इस रूट पर बसों का संचालन करेगा। इससे चमोली, जोशीमठ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।ऋषिकेश से बदरीनाथ रूट पर रोडवेज बस सुबह 5:30 बजे संचालित होती है। यह बस शाम को पांच बजे बदरीनाथ पहुंचती है। बदरीनाथ से अगले दिन यह बस तड़के 4:30 बजे ऋषिकेश की ओर आती है, जो शाम 3:30 बजे ऋषिकेश पहुंचती है।चारधाम यात्रा के दौरान यह बस यात्रियों की काफी पसंदीदा होती है। बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद रोडवेज की ओर से इस बस का संचालन ऋषिकेश से पांडुकेशर तक किया जाता है। बदरीनाथ से दिल्ली के मध्य इस बस का संचालन पुराने वाले समय से होगा। समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं होगा।इस बस के संचालन के लिए रोडवेज को तीन बसों और छह कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। रोडवेज डिपो प्रशासन नई बसों के आने का इंतजार कर रहा है।ऋषिकेश-बदरीनाथ रूट पर संचालित होने पर बस को दिल्ली तक संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए अधिकारियों से अनुमति ली जा चुकी है। नई बस आने के बाद इन बस को दिल्ली तक संचालित किया जाएगा। – नरेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक रोडवेज ऋषिकेश डिपो
