उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा कार्यालय द्वारा आयोजित 79वाँ स्थापना दिवस समारोह दिनांक 6 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास, मुख्य सेवक सदन, देहरादून में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी की अध्यक्षता में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, उद्योग संगठनों एवं विभिन्न हितधारकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।अपने मुख्य संबोधन में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भारतीय मानक ब्यूरो की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि मानक और गुणवत्ता ही विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत की सशक्त आधारशिला हैं। उन्होंने राज्य में सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं मानक-आधारित उत्पादों को बढ़ावा देने में BIS के प्रयासों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया तथा उद्योगों और उपभोक्ताओं से ISI सहित अन्य मानक चिह्नों को अपनाने का आह्वान किया।BIS के निदेशक एवं प्रमुख, श्री सौरभ तिवारी जी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो देश में गुणवत्ता-संस्कृति को सुदृढ़ करने, उपभोक्ता हितों की रक्षा करने तथा भारतीय उद्योगों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। उन्होंने मानकीकरण की सफलता के लिए सरकार, उद्योग एवं उपभोक्ताओं के बीच प्रभावी समन्वय को आवश्यक बताया।कार्यक्रम में कैंट विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती सविता कपूर, राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री खजान दास तथा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री उमेश शर्मा ‘काऊ’ विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त महानिदेशक, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (UCOST) श्री दुर्गेश पंत, निदेशक शिक्षा श्रीमती वंदना गर्ब्याल, अपर सचिव श्रीमती रुचि मोहन रयाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए।समारोह के अंतिम चरण में भारतीय मानक ब्यूरो, देहरादून द्वारा गुणवत्ता, मानकीकरण एवं उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले उद्योगों, संगठनों एवं अन्य हितधारकों को फेलिसिटेशन सेरेमनी के माध्यम से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने सहभागिता की और यह आयोजन गुणवत्ता, सुरक्षा एवं मानकों के प्रति जन-जागरूकता को और अधिक सुदृढ़ करने का सशक्त संदेश देकर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
