उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
सेना एवं सैनिक-विरोधी अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। इसी क्रम में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करण माहरा एवं पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल राम रतन नेगी के नेतृत्व में द्वितीय चरण की कुमाऊँ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि अग्निवीर योजना देश की सुरक्षा, भारतीय सेना की गरिमा और युवाओं के भविष्य के साथ गंभीर अन्याय है। यह योजना स्थायी सेवा, सम्मान और सामाजिक सुरक्षा को समाप्त करने वाली है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। पार्टी ने स्पष्ट किया कि सेना, देश और युवाओं के अधिकारों की इस लड़ाई को सड़क से संसद तक पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा।
