उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
चकराता। व्यापार मंडल चकराता के तत्वावधान में आईएमए ब्लड बैंक देहरादून द्वारा छावनी बाजार में आयोजित रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में 82 लोगों ने रक्तदान किया। शुक्रवार सुबह छावनी बाजार के शहीद चौक पर आयोजित इस रक्तदान शिविर का संचालन आईएमए ब्लड बैंक के चिकित्सक मनीष शर्मा की पांच सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। शिविर में चकराता छावनी के नागरिकों, व्यापारियों, आस-पास के ग्रामीणों, कई महिलाओं और चकराता पुलिस के जवानों ने भी रक्तदान किया। इस शिविर में कुल 90 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। व्यापार मंडल चकराता के अध्यक्ष केशर सिंह चौहान ने शिविर की सफलता पर चकराता के लोगों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर दिनेश चांदना, दीपक मोहल, अनिल चांदना, अमित अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।
