उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित “वोट चोर, गद्दी छोड़” जनसभा को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। पार्टी ने इसे ऐतिहासिक और अपार सफल बताते हुए अपने कार्यकर्ताओं को बधाई दी है, वहीं भाजपा पर तीखा हमला बोला गया है।दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित कांग्रेस की “वोट चोर, गद्दी छोड़” रैली को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस जनसभा की भारी भीड़ और जनसमर्थन ने यह साफ कर दिया है कि जनता मौजूदा सरकार से नाराज़ है। पार्टी ने इस रैली की सफलता के लिए देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई दी है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा इस रैली की सफलता से बौखलाई हुई है और इसी वजह से तरह-तरह की आलोचनाएं कर रही है। कांग्रेस नेताओं ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए अब “अंगूर खट्टे हैं”। वहीं कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा कि“रामलीला मैदान की रैली ने साबित कर दिया है कि जनता बदलाव चाहती है। कांग्रेस का हर सिपाही इस आंदोलन का हिस्सा है और भाजपा को जनता के सवालों का जवाब देना होगा।”
