उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
राज्य सरकार द्वारा संचालित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम न केवल जनसमस्याओं के समाधान का मंच बन रहा है, बल्कि यह स्थानीय उत्पादों और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के लिए एक प्रभावी बाजार भी उपलब्ध करा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय वस्तुओं को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का अवसर मिल रहा है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।इसी क्रम में जनपद रुद्रप्रयाग के फाटा क्षेत्र में आयोजित जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामोत्थान परियोजना एवं उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (यू.एस.आर.एल.एम.) के सहयोग से देवभूमि स्वायत सहकारिता फाटा के सदस्यों द्वारा स्थानीय उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई।प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न लोकल उत्पादों जैसे स्थानीय दालें, आचार, जैम, हैंडलूम उत्पाद सहित अन्य पारंपरिक वस्तुओं का प्रदर्शन एवं विक्रय किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन द्वारा इन उत्पादों में विशेष रुचि दिखाई गई तथा स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की गई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, रुद्रप्रयाग राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनियों से ग्रामीण महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों के प्रचार-प्रसार एवं विपणन का सशक्त मंच मिल रहा है। इससे न केवल स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि महिलाओं की आजीविका सुदृढ़ होने के साथ-साथ आत्मनिर्भरता की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बाजार उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के कारीगरों, किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
