उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
पिथौरागढ़ में नैनी-सैनी एयरपोर्ट के विस्तार कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद विकास भवन में आयोजित जनसुनवाई में उन्होंने जनता की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।जनसुनवाई के दौरान आए जनहित के मुद्दों पर मंत्री जी ने सभी फरियादियों को एक-एक करके सुनने के बाद मूलभूत समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया। साथ ही, जिलाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी कार्यों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।जनसुनवाई के पश्चात कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल महाराज ने वरदानी पार्क और अटल पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वरदानी पार्क में निर्मित स्टार गेजिंग सुविधा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर श्री महाराज ने कहा कि पिथौरागढ़ में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली सरकार ने पर्यटन क्षेत्र में व्यापक विकास कार्य किए हैं। इन प्रयासों से पिथौरागढ़ के पर्यटन को नई गति और नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।इस अवसर पर जिलाधिकारी आशीष भटगाई, मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, उप जिलाधिकारी मनजीत सिंह, तहसीलदार विजय गोस्वामी आदि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
