उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
देहरादून के प्रेसक्लब में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया कि राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी बढ़ते जनाधार को देखते हुए। दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली है। इससे से पार्टी को एक नई ताकत मिली है। वही पार्टी के अंदर नया जोश, उतसाह और ऊर्जा का संचार हुआ है। जिससे पार्टी का विस्तार करते हुए। सचिन शाह को महानगर युवा प्रकोष्ट की जिमेदारी दी गयी। है। तथा महानगर युवा महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष की भी घोषणा की गयी है। वहीं उन्होंने कहा कि 30 जनवरी से महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान किया है। सेमवाल ने कहा,उत्तराखंड में भी लोकायुक्त के गठन की मांग को लेकर 30 जनवरी से राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी आमरण अनशन की शुरूआत करेगी।
