उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते हुए भेजा जा रहा है सीतापुर व सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ धाम हेतु अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं, गत दिवस रिकार्ड 38 हजार से अधिक संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं और कपाट खुलने से आज तक की स्थिति में साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुगण श्री केदारनाथ धाम पहुंच चुके हैं।
श्री केदारनाथ धाम हेतु आ रहे श्रद्धालुओं एवं यात्री वाहनों का दबाव सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पड़ रहा है। ऐसे में सोनप्रयाग तक पहुंचे श्रद्धालुओं को पुलिस के स्तर से कतारबद्ध कराते हुए सोनप्रयाग शटल पार्किंग तक भिजवाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की कुशलक्षेम पूछकर हौसला अफजाई की जा रही है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस सुरक्षित, सुगम केदारनाथ धाम यात्रा कराये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।
