उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
*रुद्रप्रयाग पुलिस की अग्निशमन इकाई ने विभिन्न संस्थानों का किया “फायर ऑडिट”, सुरक्षा मानकों को परखने के साथ दिए सख्त निर्देश।*एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद में अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणनाथ सिंह बिष्ट के नेतृत्व में फायर टीम द्वारा रुद्रप्रयाग कस्बे के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों का व्यापक फायर ऑडिट एवं निरीक्षण किया गया।
अग्निशमन टीम द्वारा कस्बे में संचालित निम्नलिखित संस्थानों की जांच की गई:
• होटल एवं रेस्टोरेंट
• मैरिज हॉल
• व्यावसायिक प्रतिष्ठान
निरीक्षण के दौरान टीम ने मुख्य रूप से अग्नि शमन यंत्रों (Fire Extinguishers) की कार्यक्षमता, आपातकालीन निकास (Emergency Exits), पानी की उपलब्धता और बिजली के उपकरणों की सुरक्षा स्थिति को बारीकी से जांचा गया।कमियां पाए जाने पर जारी किए गए नोटिस : निरीक्षण के दौरान जिन संस्थानों में अग्नि सुरक्षा मानकों में खामियां पाई गईं, उन्हें प्रभारी अग्निशमन अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से सुधार करने के निर्देश दिए गए। सम्बन्धित संस्थानों को नोटिस निर्गत किए गए।संस्थान स्वामियों को भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना से बचने हेतु सुरक्षा उपकरणों को अपडेट रखने की चेतावनी दी गई।”जनता की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इस ऑडिट का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी सार्वजनिक और व्यावसायिक स्थानों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हों, ताकि किसी भी आपात स्थिति में जान-माल के नुकसान को न्यूनतम किया जा सके।”
