उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
महानगर अध्यक्ष प्रवीण रमोला के नेतृत्व में कारगी चौक से बंजारा वाला होते हुए बंगाली कोठी तक नशे के खिलाफ जन जागरण रैली आहूत की गई रमोला ने कहा जिस प्रकार से हम देख रहे है,की दोनो राष्ट्रीय पार्टी चाहे बीजेपी हो चाहे कांग्रेस हो 10 साल कांग्रेस और 15 साल भाजपा की सरकार को उत्तराखण्ड में को होने वाले हैं,दोनों पार्टियों ने इस प्रदेश के नौजवानों को नशे की तरफ धकेलना का कार्य किया है, जिससे कि वह अपने हक अपने अधिकारों की के लिए सरकार के सामने अपनी आवाज ना उठा सके,आज हम जिस प्रकार से देखते हैं, देहरादून शहर की तो देहरादून शहर में,200 से अधिक लगभग शराब की दुकानों को खोलकर देहरादून महानगर के वाशियों को नशे की और धकेलना का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है, और यह तो सरकार वैध तरीके से लाइसेंस दे कर रही है, पर इसके अलावा जो यहां पर अवैध नशे का कारोबार है सुखे नशे की जिसेने कहीं ना कहीं जो हमारी युवा पीढ़ी को अपनी आगोश में इस प्रकार से जकड़ लिया है की कही परिवारों के युवा इसकी चपेट में आने से बर्बाद हो रहे हैं आगे दल की वरिष्ठ नेता एवं धर्मपुर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रही एडवोकेट किरन रावत ने कहा की प्रदेश में आज जो आम जनमानस है,आम सुविधाओं के लिए (स्वास्थ्य और शिक्षा) के लिए संघर्षरत और आंदोलित है,क्योंकि हमारे दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र जहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं का इतना अभाव है,कि रोज कोई न कोई हमारा कोई भाई, माता कोई बहन को इसके कारण को अपनी जान गवानी पड़ रही है,इससे सरकार को कोई मतलब नहीं है,और दूसरी तरफ बात करें पहाड़ों में जिस प्रकार से आज शराब को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सरकार कर रही है इनका मकसद साफ है की आपको नशे में इतना डूबा दिया जाए की आपकी जो सोचने और समझने की क्षमता है वह पूरी तरह से खत्म हो जाए और आप अपने अधिकारों के लिए लड़ भी ना सको
सरकार की मंशा कहीं ना कहीं साफ दिखती है की वहाँ क्या चाहती है ??? सरकार चाहती ही नहीं है कि युवा होश में रहे उसे अपने अधिकारों का पता चले जिससे कि सरकार सत्ता में बनी रहे और सत्ता की मलाई का सुख लेती रहे किंतु उत्तराखंड क्रांति दल इसका घोर विरोध करता है तथा स्पष्ट मांग करता है की संपूर्ण देवभूमि को ड्राई स्टेट घोषित किया जाए देव भूमि उत्तराखंड में नशे के कारोबार का इतना बढ़ जाना कहीं ना कहीं हमारी देवभूमि का अपमान है जिसे हम बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे और यदि सरकार हमारी बात नहीं मानती है, तो नशे के विरोध में पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन तैयार किया जाएगा जन जागरण रैली में महानगर उपाध्यक्ष बिहारी लाल झगुड़ी मनोज कुमार शकुंतला रावत संगीता बहुगुणा कपिल कुमार रीता देवी शोभा रावत सुचिता उनियाल सुमन नेगी वंदना रावत गजेंद्र नेगी सहित सैकड़ो क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
