उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
उत्तराखंड क्रांति दल, यमकेश्वर परिवार द्वारा, वरिष्ठ नेता डॉ० शक्तिशैल कपरवाण जी के नेतृत्व में,”विधानसभा यमकेश्वर बचाओ अभियान” के अंतर्गत 09.12.25 को प्रथम चरण में बुनियादी जनसुविधाओं और सुरक्षा से शोषित-वंचित-पीड़ित क्षेत्रीय जनता के साथ, उत्तराखंड शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के विरोध में यमकेश्वर तहसील में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन दिया। जनहित में उप-जिलाधिकारी को शीघ्र संज्ञान लेने हेतु, चार ज्ञापन सौपे गये जिसमें, ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों पर उगी भारी लैन्टिना घास को नष्ट करने के लिए, संबन्धित पंचायतीराज विभाग शीघ्र संज्ञान लें, क्योंकि इस घास की आड़ में जंगली जानवरों को छुपने में मदद मिलती है, इस से राहगीरों, स्कूली बच्चों और मवेशियों के लिए बहुत बड़ा खतरा बना रहता है। दूसरे ज्ञापन में हर घर नल जल योजना के विफल होने से यमकेश्वर के अनेक गांवों में पेयजल की भारी किल्लत है, इसलिए सम्बन्धित कार्यदाई संस्थान से पेयजल समस्या को शीघ्र दुरस्त करवाया जाए। तीसरा यमकेश्वर में खोदे गए अधिकांश ग्राम सम्पर्क मार्ग काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने से ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अनेक गांवों में सड़क होने के बावजूद जनता को पैदल चलकर ही समस्याओं से निपटना पड़ता है, निवेदन है कि पीडब्ल्यूडी दुगड्डा से सभी अर्धनिर्मित सड़कों को अतिशीघ्र डामरीकरण की व्यवस्था सुलभ करवाई जाए।आयोजित धरना प्रदर्शन डॉ० शक्तिशैल कपरवाण जी के नेतृत्व में उपस्थित उक्रांद यमकेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष उपेन्द्र प्रसाद, राज्य आंदोलनकारी श्री होशियार सिंह भंडारी, सुभाष परिहार, पूर्णानन्द जोशी, शीशपाल नेगी, गम्भीर सिंह भंडारी, इंजी० महेन्द्र सिंह, उक्रांद के केन्द्रीय पदाधिकारी विरेन्द्र नौटियाल, श्रीमति विमला बहुगुणा, सन्तोष भट्ट, उक्रांद सदस्य विकास कपरुवाण, अनूप सिंह, रूपेश नेगी, मनोज पयाल, रघुराज रावत, धर्मपाल बिष्ट, विरेन्द्र उनियाल, राजपाल, UNYS अध्यक्ष अम्बर कपरवाण, शैलेन्द्र नेगी और अनेक युवा तथा क्षेत्रीय बुजुर्गों ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
