उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ग्रामोत्थान परियोजना (REAP) एवं उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (USRLM) के अंतर्गत गठित उन्नति स्वायत्त सहकारिता नारी के अंतर्गत आस्था ग्राम संगठन की महिलाओं ने रुद्रप्रयाग जनपद में आत्मनिर्भरता की एक नई कहानी लिखी है | उन्नति बेकरी ,ग्राम सन से जुडी महिलाओं ने ईगास पर्व एवं रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम – सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अवसर पर 50 KG. पारंपरिक मिष्ठान अरसे एवं रोटने एवं 500 पैकेट बेकरी उत्पाद , पेटीज, मंडुवा बिस्किट ,फेन और क्रीम रोल तैयार किये गए. जिससे उन्हें सतत आय का स्त्रोत प्राप्त हुआ | जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन मे यह संभव हो पाया है कि ऐसे पर्वो पर बाजार की मिठाइयों के बजे स्थानीय ,स्वच्छ और पारंपरिक मिष्ठानों को प्राथमिकता दी गयी | यह पहल न केवल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा मे एक सराहनीय कदम है , बल्कि उत्तराखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक विरासत को भी संरक्षित करने का कार्य कर रही है | राजेद्र सिंह रावत , मुख्य विकास अधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग ने बताया कि इस तरह के प्रयासों से महिलाओं को घर बैठे स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं और वे आत्मनिर्भर बन रही हैं|
