उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के एक थाने में एक दारोगा को डांटतीं पूर्व मेयर व बीजेपी नेता शकुंतला भारती का एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने दारोगा से कहा, “आपकी नई नौकरी है, मां-बाप ने तुम्हे बड़े अरमानों से भेजा है… यहां रहना है तो अपना एटीट्यूड बदल लो।” सीओ (सिटी) अभय पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
