उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का दबदबा रहा है. तीनों ने 5-5 बार खिताब जीते हैं. भारतीय टीम ने इकलौता खिताब 2005 में जीता था.
क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी जा रही है. दोनों के बीच हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में 7 नवंबर (शुक्रवार) को मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक करेंगे. कार्तिक ने पिछले साल क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की थी. यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला मोंग कोक के मिशन रोड ग्राउंड में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.05 से होना है.
