उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
पश्चिम बंगाल में BSF ने खुफिया इनपुट पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर करोड़ों रुपए के सोने की तस्करी नाकाम कर दी. 32वीं बटालियन के जवानों ने पानी में छुपकर बॉर्डर पार कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया. 20 सोने के बिस्कुट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ से अधिक है.भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF ने एक बार फिर गोल्ड स्मगलिंग के बड़े नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में तैनात BSF साउथ बंगाल फ्रंटियर की 32वीं बटालियन के जवानों ने BOP तुंगी इलाके में एक बांग्लादेशी तस्कर को उस वक्त दबोच लिया, जब वह पानी में छुपकर करोड़ों का सोना सीमा पार कराने की कोशिश कर रहा था.
