उपउत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
महराजगंज जिले की एक NCC छात्रा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों ने झांसे में लिया. उससे फर्जी रनिंग और मेडिकल करवाकर, फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर ₹2.70 लाख की ठगी की गई. घर पहुंचने पर परिवार ने उसका जोरदार सम्मान किया था, लेकिन अब सच्चाई सामने आने पर छात्रा ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की एक NCC छात्रा के साथ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी हुई. अगस्त और सितंबर महीने में यह घटना हुई. छात्रा को पहले गोरखपुर बुलाया गया और फिर राजस्थान के पुष्कर ले जाया गया. NCC कैंप में मिले दो युवकों ने सेना में भर्ती का झांसा दिया. उन्होंने छात्रा से फर्जी रनिंग, मेडिकल करवाया और फर्जी जॉइनिंग लेटर थमाकर ₹2.70 लाख की मांग की।
