उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
45 मिनट पहले मुख्य द्वार बंद हो जाएगा और फिर कोई अंदर नहीं जा पाएगा, सुबह साढ़े नौ बजे और दोपहर ढाई बजे से दो पालियों में होगी परीक्षाउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारम्भिक परीक्षा आज यानि रविवार को 28 केन्द्रों पर होने जा रही है। परीक्षा में 13152 अभ्यर्थी शामिल होंगे। दो पालियों में होने वाली परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पूर्व ही मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। जिसके बाद कोई भी परीक्षार्थी प्रवेश नहीं पा सकेगा। परीक्षा के चलते सेक्टर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई है। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने बताया कि दो पालियों में सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे और दोपहर ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। दोनों पालियों के लिए 13152 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।इस संबंध में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं संबंधित प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सभी 28 परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों के लिए पृथक शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और ब्लैकबोर्ड पूरी तरह साफ रहेंगे। प्रत्येक सीट पर अनुक्रमांक अंकित किया जाएगा। प्रत्येक केंद्र पर क्लॉक रूम की निःशुल्क व्यवस्था रहेगी, जहां परीक्षार्थी अपने सामान सुरक्षित रख सकें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित रहेंगे और प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग एवं फ्रैस्किंग की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
