उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र के घने जंगल में लापता किसान प्रकाश पटेल का नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पड़े कपड़े और जूते बरामद किए और परिजनों को बुलाकर कंकाल की पहचान करवाई. हड्डियों के सभी टुकड़े पोस्टमार्टम के लिए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज भेज दिए गए।उत्तर प्रदेश के बांदा से चौंकाने वाली खबर आई है।कालिंजर थाना क्षेत्र के घने जंगल में सोमवार को एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. जंगल में चरवाहों ने सबसे पहले कंकाल देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू की और पास में पड़े कपड़े व जूते बरामद किए।
