उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती धूम धाम से मनाई जा रही है. नौ नवंबर यानि आज राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. जहां प्रधानमंत्री मोदी का राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत किया. पीएम नरेंद्र मोदी लगभग ढाई घंटे तक देहरादून में ही रहेंगे. पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे और ₹8000 करोड़ की सौगात देवभूमिवासियों को देंगे. राजधानी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च सेंटर के मैदान में भव्य आयोजन हो रहा है. जिसमें दो योजनाएं केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट और जमरानी बांध परियोजना है. पीएम मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस- प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है.उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर ईट राइट यूथ हैकथॉन- इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ,उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आज उत्तराखंड के शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ईट राइट यूथ हैकथॉन- इनोवेशन चैलेंज का शुभारंभ किया. स्वास्थ्य मंत्री ने इस आयोजन को युवाओं में सही खान-पान की संस्कृति विकसित करने और सतत जीवन शैली को बढ़ावा दिए जाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया है.डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इसका उद्देश्य ‘स्वस्थ खाओ, टिकाऊ खाओ’ की अवधारणा को सशक्त बनाना है. उत्तराखंड के सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों में चिकित्सा एवं तकनीकी संस्थानों के छात्र- छात्राएं इसमें भाग लेकर ईट राइट विषय पर अपने विचार भी रखेंगे और समाधान भी प्रस्तुत करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में हाल के वर्षों में जीवन शैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्ट्रेस और हृदय संबंधी रोगों में तेजी से वृद्धि हुई है. इस चुनौती से युवा वर्ग विशेष रूप से प्रभावित हो रहा है. ईट राइट इन्नोवेशन चैलेंज युवाओं के लिए एक अवसर है, जिसमें वह राज्य के खाद्य प्रणाली को और अधिक स्वस्थ सुरक्षित बनाने के लिए नवीन समाधान प्रस्तुत करेंगे.धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य की युवाओं में जीवन शैली पर आधारित बीमारियों को होना चिंता का विषय है. अगर हम अपने भोजन के गुणवत्ता पोषण और खान-पान की आदतों में सुधार लाएंगे तो निश्चित तौर पर इन बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट पर आधारित विजन को भी साकार करती है.रजत जयंती दिवस के अवसर पर राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिसके बाद यहां रैतिक परेड और विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आईटीबीपी, आईआरबी, नागरिक सशस्त्र पुलिस, होमगार्ड, महिला आरक्षी नागरिक पुलिस/फायर सर्विस और एनसीसी महिला दस्ते ने 46 वीं वाहिनी पीएसी के बैंड धुन पर रैतिक परेड का भव्य प्रदर्शन किया। जिसके बाद राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का गायन हुआकांग्रेस ने पीएम मोदी की घोषणाओं पर उठाये सवाल,पीएम मोदी के दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया उत्तराखंड यात्रा पर लगभग ₹8 हजार करोड़ की योजनाओं की घोषणा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा यही कहानी बिहार में भी दोहराई गई थी. चुनाव से पहले वहां भी ₹80,हजार करोड़ की घोषणा हुई थी, लेकिन आज बिहार के लोग पूछ रहे हैं कि वह पैसा कहां गया? माहरा ने आरोप लगाया कि हल्द्वानी में घोषित ₹2,2 हजार करोड़ की योजना तीन साल बाद भी धरातल पर नहीं उतरी है. उन्होंने कहा कि घोषणाएं करना आसान है, लेकिन उन्हें अमल में लाना मुश्किल. उन्होंने प्रधानमंत्री उत्तराखंड में बार-बार आते हैं, पर वादे वही पुराने रहते हैं।
