उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
मौमस विभाग ने राज्य में 16 जनवरी तक कोहरे, पाले और ठंड की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी जनपद ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन के लिए घने कोहरे की संभावना है साथ ही शीत लहर जैसी स्थिति बनी रहेगी।उत्तराखंड में 16 जनवरी तक मौसम सामान्य रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने के आसार हैं तो वहीं 17 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव की संभावना है। मौमस विभाग ने राज्य में 16 जनवरी तक कोहरा, पाला और ठंड की स्थिति के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने ये जानकारी दी। तोमर ने कहा कि ‘प्रदेश में 15-16 तारीख तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं 17-18 तारीख तक पहाड़ी जनपद में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है या फिर 3400 मीटर से ऊपर वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है।उन्होंने आगे बताया कि ‘मैदानी जनपद ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के मैदानी क्षेत्रों में अगले पांच दिन के लिए घने कोहरे की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है।’
