उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
उत्तराखंड में चमोली के जंगल में घास लेने गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने महिला का मुंह बुरी तरह से नोच डाला और रात भर बुरी हालात में पड़ी रही। सुबह महिला को रेस्क्यू कर एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया।उत्तराखंड में भालू के हमले की एक खौफनाक घटना सामने आई है। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में एक महिला भालू के हमले में बुरी तरह से घायल हो गई। भालू ने महिला का मुंह बुरी तरह से नोंच दिया। महिला गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद हिम्मत जुटाकर पूरी रात एक पेड़ के सहारे छिपकर बैठी रही। सुबह गांव के लोगों को महिला लहूलुहान हालत में जंगल में मिली। महिला को सीएचसी में प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।विकासखंड पोखरी ब्लॉक के पाव गांव निवासी रामेश्वरी देवी (42) पत्नी अनिल दत्ता सुबह घास लेने के लिए पास ही के जंगल में गई थी। जब रामेश्वरी देवी दोपहर तक घर नहीं लौटी तो उनके परिजनों को उनकी चिंता हुई। दोपहर तक महिला के घर नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जंगल में उसकी तलाश शुरू की। ग्रामीणों के अनुसार जंगल के रास्ते में रामेश्वरी की दरांती, परांदा, रस्सी एक ही जगह पर पड़ी मिली थी। इसके बाद उनकी काफी देर तक तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। जंगली जानवरों के हमले की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया।
हेलीकॉप्टर से भेजा एम्स ऋषिकेश
गुरुवार सुबह फिर से ग्रामीणों ने रामेश्वरी देवी को तलाशना शुरू किया तो वह जंगल में बुरी तरह घायल अवस्था में मिली। भालू ने महिला का मुंह बुरी तरह नोच डाला था। इसके बावजूद वह जंगली जानवरों से बचने के लिए हिम्मत जुटाकर पूरी रात एक पेड़ के सहारे छिपी रही। ग्रामीणों ने तत्काल महिला को रेस्क्यू कर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार देने के बाद हेलीकॉप्टर से महिला को एम्स ऋषिकेश भेजा गया।
