उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश देखी गई। इससे मौसम कूल-कूल हो गया है। मौसम विभाग ने आगे भी गरज चमक के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…दिल्ली के साथ ही एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में रविवार को दोपहर के वक्त तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश बारिश से मौसम बदल गया। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में 9 अगस्त तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर में रुक-रुक कर बारिश जारी रहने से मौसम कूल-कूल रहने का अनुमान है। यह हाल तब है दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है।
