उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
थराली। मध्य एवं पूर्व पिंडर रेंज थराली, देवाल के वन क्षेत्राधिकारी ने विकास खंड देवाल के उलंग्रा गांव की महिला मंगल दल को ग्रीष्म ऋतु में गांव के निकट लगी आग को बुझाने में सक्रिय भूमिका अदा करने पर उन्हें एक समारोह में पुरस्कृत किया। रविवार को उलंग्रा गांव में एक समारोह में वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य पान सिंह तुलेरा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में महिला मंगल दल उलंग्रा को जंगलों में दावानल बुझाने में सक्रिय भूमिका निभाने पर उन्हें पुरस्कृत किया। इस अवसर पर रेंजर हरीश थपलियाल ने कहा कि आज तेजी के साथ मौसम चक्र परिवर्तित हो रहा है, इसका मुख्य कारण जंगलों का घटना एवं आबादी का बढ़ना बड़ा कारण है। इसके साथ ही ग्रीष्म काल सहित अन्य मौसमों में जंगलों में आग लगना भी बड़ा कारण है। उन्होंने उलंग्रा गांव के पास देवाल बीट के कंपार्टमेंट नंबर 2 के जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए जिस तरह से ममंद उलंग्रा ने सक्रिय भूमिका निभाई उसकी रेंजर ने जमकर सराहना करते हुए अन्य लोगों से उनसे सीख लेने की अपील की, क्षेपंस पान सिंह तुलेरा ने वन विभाग से उलंग्रा ममंद को सरकार से पुरस्कृत करने की मांग की जिस पर रेंजर ने सरकार को रिपोर्ट भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ममंद की अध्यक्ष सुमन देवी, कोषाध्यक्ष दीपा देवी आदि थे।
