उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
हरिद्वार-नजीबाबाद एनएच-34 का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, जिससे जल्द ही 50 किमी लंबे इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरेंगे। तीन एलिवेटेड सेक्शन और एक रेलवे ओवरब्रिज को छोड़कर अधिकांश हिस्सा यातायात के लिए खोल दिया गया है। चंडी घाट पुल भी हाल ही में खोला गया है। इस साल काम पूरा होने की उम्मीद है, जिससे नजीबाबाद, धामपुर और काशीपुर तक की यात्रा आसान हो जाएगी।एनएच-34 के हरिद्वार-नजीबाबाद सेक्शन का कार्य अब अंतिम दौर में है। प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहा है। जल्द ही करीब 50 किमी लंबे इस मार्ग पर वाहन फर्राटा भरेंगे। तीन एलिवेटेड सेक्शन और एक रेलवे ओवरब्रिज को छोड़कर ज्यादातर हिस्सा ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। जल्द ही इस मार्ग का निर्माण पूरा होने की उम्मीद हैएनएच-34 के हरिद्वार-नजीबाबाद सेक्शन को चार लेन का बनाया जा रहा है। इस सेक्शन की शुरुआत हरिद्वार की तरफ चंडीघाट के पास हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे से होती है और यह नजीबाबाद में जलालाबाद के पास जाकर खत्म होता है। उत्तराखंड में हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के बीच बन रहे इस सेक्शन पर पिछले कई वर्षों से काम चल रहा है।इसमें कुछ हिस्से ग्रीनफील्ड भी हैं। हरिद्वार नजीबाबाद सेक्शन पर 3 एलिवेटेड सेक्शन और रेलवे ब्रिज पर अभी काम बचा हुआ है। हालांकि, एक्सप्रेस-वे के ज्यादातर हिस्से पर काम अब लगभग पूरा हो चुका है। हाल ही में चंडी घाट पुल को ट्रैफिक के लिए खोला गया है।इस सेक्शन में एनिमल कॉरिडोर भी बनाया जा रहा है, ताकि जंगली जानवर बिना किसी परेशानी के जंगल में इधर-उधर जा सकें। जिस रफ्तार से हरिद्वार-नजीबाबाद सेक्शन पर काम चल रहा है। इस स्पीड को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस साल काम पूरा हो सकता है।
