उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹1 लाख है और उसने 25 साल की सर्विस कर ली है तो यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत उसे 50% *12,00,000/12 के हिसाब से ₹50000/माह पेंशन मिलेगी। 25 साल से कम सर्विस होने (मान लीजिए 20 साल) पर सेम इसी मूल वेतन पर 50% *1,00,000*20/25 के तहत ₹40,000/माह पेंशन मिलेगी। इसमें न्यूनतम पेंशन ₹10,000/माह है।
