उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उस्मान कांड के बाद नैनीताल में अब किरायेदारों के साथ मकान मालिकों का भी सत्यापन जरूरी हो गया है. पहली बार हो रहे मकान मालिकों के सत्यापन में हर तहर की जानकारी देनी जरूरी होगी!पिछले 20 सालों में नैनीताल की डेमोग्राफी तेजी से बदली है. सरकारी जमीनों पर कब्जा हुआ तो कौन कहां से आकर कैसे बसा इसका रिकॉर्ड कहीं नहीं है. उस्मान रेप कांड के बाद पहली बार ऐसा सत्यापन अभियान शुरू किया गया है कि मकान दुकान और होटलों के मालिक अपने होटलों के राज खुद खोलेंगे…उस्मान कांड के बाद नैनीताल में अब किरायेदारों के साथ मकान मालिकों का भी सत्यापन जरूरी हो गया है. पहली बार हो रहे मकान मालिकों के सत्यापन में हर तहर की जानकारी देनी जरूरी होगी. अपने मकान, दुकान और होटल की रजिस्ट्री अनिवार्य रूप से दिखानी होगी. अगर नहीं है तो किस विभाग की जमीन पर घर दुकान बना है इसकी जानकारी प्रशासन ने मांगी है!
