उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड SDRF ने यमुनोत्री में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की जान बचाई, जो सीने में दर्द से परेशान थे। श्री बद्रीनाथ धाम में भी ठंड से बेहोश युवक को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाया।उत्तराखंड की पहाड़ियों में, जहां हर कदम पर खतरा और चुनौती छिपी होती है, वहां की स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) एक बार फिर लोगों की मदद के लिए फरिश्तों की तरह सामने आई है। इस बार उनका मिशन था एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर की जान बचाना, जो यमुनोत्री की ओर दर्शन करने निकले थे, लेकिन अचानक सीने में दर्द के कारण मुश्किल में पड़ गए।हम ऑन ड्यूटी हैं’
रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर, जो अपनी उम्र के बावजूद आध्यात्मिक यात्रा पर निकले थे, अचानक सीने में दर्द महसूस करने लगे। ऐसे में SDRF की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें सहायता प्रदान की। टीम के सदस्यों ने उन्हें आश्वासन दिया, ‘आप चिंता न करें सर, हम ऑन ड्यूटी हैं!’ यह न केवल एक वादा था, बल्कि एक प्रतिबद्धता थी, जो उन्होंने पूरी की।यमुनोत्री की ओर दर्शन में निकले रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर साहब! सीना दर्द आया, SDRF टीम ने कहा – ‘आप चिंता न करें सर, हम ऑन ड्यूटी हैं!’SDRF की टीम ने तुरंत मेडिकल सहायता पहुंचाई और रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उनकी त्वरित और कुशल कार्रवाई ने न केवल एक जीवन बचाया, बल्कि यह भी साबित किया कि ड्यूटी कभी रिटायर नहीं होती। चाहे आप सक्रिय सेवा में हों या रिटायरमेंट के बाद, SDRF हमेशा तैयार रहती है।
मेरे भी कुछ सपने और…’, उत्तराखंड की IPS रचिता जुयाल ने क्यों दिया इस्तीफा? खुद बता दी वजह कोबद्रीनाथ धाम पर भी बचाई शख्स की जान
इसके अलावा श्री बद्रीनाथ धाम में नाग नागिन मंदिर के पास एक और घटना घटी, जहां एक युवक ठंड के कारण बेहोश हो गया। यहां भी SDRF की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को प्राथमिक उपचार प्रदान किया। उन्हें नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति है।
