उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
बच्चों की भविष्य को लेकर अक्सर माता-पिता चिंतित रहते हैं. वह इसी सोच में रहते हैं कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कहां दाखिला दिलाएं. अगर आप भी इसी सोच में हैं, तो आपके लिए एक ऐसे स्कूल के बारे में बता रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर सेना में अधिकारी बनने की संभावना बढ़ जाती है।
सैनिक स्कूल नगरोटा (Sainik School Nagrota)
सैनिक स्कूल नगरोटा भारत के 33 सैनिक स्कूलों में से एक प्रमुख संस्थान है. यह एक आवासीय विद्यालय है, जहां छात्रों को शिक्षा और अनुशासन के उच्चतम मानकों के अनुरूप तैयार किया जाता है. इस विद्यालय का माध्यम शिक्षा अंग्रेजी है और यह 22 अगस्त 1970 को भारत सरकार द्वारा नगरोटा में स्थापित किया गया था. इसे रक्षा मंत्रालय के अधीन चलाया जाता है और यह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से एफिलिएटेड है. इसके अतिरिक्त, सैनिक स्कूल नगरोटा भारतीय पब्लिक स्कूल कॉन्फ्रेंस (IPSC) का भी मेंबर है.
ऐसे मिलता है यहां दाखिला
जम्मू और कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में स्थित सैनिक स्कूल नगरोटा, देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में से एक है. इस विद्यालय में एडमिशन कक्षा 6 और 9वीं के लिए होता है. यहां एडमिशन पाने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए आयोजित ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) को पास करना होता है. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ आधारित) की होती है और ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की जाती है।आवेदन करने करने के लिए आयु सीमा
AISSEE में शामिल होने के लिए कक्षा 6 में एडमिशन चाहने वाले छात्रों की आयु सीमा 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, कक्षा 9वीं में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस परीक्षा में अब लड़के और लड़कियां दोनों भाग ले सकते हैं.
इस स्कूल के 30 छात्रों ने क्रैक किया NDA
जम्मू और कश्मीर स्थित सैनिक स्कूल नगरोटा (SNN) के छात्रों ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नौसेना एकेडमी (NA) परीक्षा (II) 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. रक्षा अधिकारियों के अनुसार कम से कम 30 छात्रों ने 3 सितंबर 2023 को आयोजित UPSC द्वारा आयोजित NDA/NA लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. सफल छात्रों में से 9 कैडेट सेशन 2023-24 से हैं, जबकि 21 कैडेट 2022-23 के हैं।
