उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
इग्नू ने जुलाई 2025 सत्र दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इग्नू ओडीएल व ऑनलाइन कोर्सेज के लिए 15 अगस्त 2025 तक ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।इंदिरा गांधी राष्ट्रीय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2025 सत्र दाखिले व री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। अब इग्नू ओडीएल व ऑनलाइन कोर्सेज में एडमिशन व री-रजिस्ट्रेशन के लिए 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 थी। यह दूसरी बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 जुलाई की गई थी। अब 15 अगस्त तक सभी ओपन और ऑनलाइन लर्निंग प्रोग्राम और डिस्टेंस लर्निंग मोड में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। स्टूडेंट्स डिप्लोमा, बैचलर्स, पोस्ट ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, सर्टिफिकेट के कई कोर्सेज के लिए ऑनलाइन ignouadmission.samarth.edu.in पर अप्लाई कर सकते हैं।यूनिवर्सिटी 300 से ज्यादा प्रोग्राम के लिए एडमिशन करेगी। जिनमें 48 अंडरग्रेजुएट, 75 पोस्टग्रेजुएट समेत कई पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट और एप्रीशिएशन/अवेयरनेस प्रोग्राम शामिल हैं। इसमें बी कीपिंग, ऑर्गेनिक पर भी सर्टिफिकेट कोर्स कराए जाते हैं। इसके अलावा बीए, बी कॉम, बीबीए, एमएससी ग्रह विज्ञान, सामुदायिक विकास एवं विस्तार प्रबंधन, पुस्तकालय विज्ञान, बीबीए, एमएससी एनालिटिकल केमिस्ट्री, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, पर्यावरण विज्ञान, एमए एंथ्रोपोलॉजी, जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन का एक वर्षीय डिप्लोमा भी है।इग्नू में साल में दो सेशन- जुलाई और जनवरी सेशन के लिए एडमिशन प्रक्रिया चलती है। अगर आप ऑनलाइन पढ़ना चाहते हैं या फिर डिस्टेंस लर्निंग (कहीं दूर बैठे पढ़ाई) करना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है।
