उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में जाने वाली गाड़ियों की एंट्री पर अब रोक लगा दी गई है। पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा आदि जिलों में हल्द्वानी से जाने वाली गाड़ियां शहर के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगी।नैनीताल जिले में साप्ताहिक अवकाश, हनुमान जयंती, भीमराव आंबेडकर जयंती, वीकेंड के कारण पर्यटकों की भीड़ को देख पुलिस ने आज से 14 अप्रैल तक यातायात प्लान जारी किया। महानगरों या अन्य जिलों से आने वाले वाहनों को शहर से ही पहाड़ों से गुजरना होगा।Advertisement
कैंची धाम, नैनीताल का ट्रैफिक प्लान भी पुलिस ने जारी कर दिया है। डायवर्सन प्लान 12 से 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों जैसे दूध ,ईंधन, गैस का आवागमन भी दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
