उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक और बड़े वायदे को पूरा करते हुए सेवामुक्त अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा कर दी है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेवामुक्त अग्निवीरों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब उन्हें पुलिस, वन विभाग और अन्य वर्दीधारी पदों पर 10% आरक्षण मिलेगा। साथ ही शहीद परिवारों के लिए अनुग्रह राशि को कई गुना बढ़ाकर 50 लाख से डेढ़ करोड़ तक कर दिया गया है।
