उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में तकनीकी खराबी के कारण सड़क पर हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस दौरान हेलिकॉप्टर के पीछे का हिस्सा कार पर गिरकर टूट गया। इसमें कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि हेलिकॉप्टर के पंखे से हाईवे किनारे बनी दुकान की टीन शेड भी उड़ गई। इस दौरान दुकान में बैठे लोगों ने भागकर जान बचाई।हेलिकॉप्टर ने बडासू हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पायलट समेत 6 यात्री सवार थे। हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं। इसके अलावा अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसके बाद पायलट को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।सीईओ यूकाडा सोनिका ने बताया- क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का हेलिकॉप्टर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचना दे दी गई है। बाकी शटल ऑपरेशन तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं।
तकनीकी खामी के चलते हाईवे पर करनी पड़ी लैंडिंग
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया- क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलिकॉप्टर दोपहर एक बजे बड़ासू स्थित बेस से केदारनाथ धाम के लिए 5 यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलिकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भांप लिया। इसके बाद नेशनल हाईवे पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की। हेलिकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।एक महीने में हेलिकॉप्टर क्रैश की यह तीसरी घटना
8 मई: उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत
उत्तरकाशी के गंगनानी में भागीरथी नदी के पास हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ। हादसे में पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में बरेली की रहने वाली मां-बेटी भी हैं।
हेलिकॉप्टर गंगोत्री धाम जा रहा था। प्रशासन के मुताबिक, 7 सीटर हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और पायलट रॉबिन समेत 2 पुरुष सवार थे। हेलिकॉप्टर गुजरात की अहमदाबाद बेस्ड एरोटांस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का था। यह बेल (Bell-VT-QXF) हेलिकॉप्टर था।जहां हादसा हुआ, उस जगह की समुद्र तल से ऊंचाई करीब 2600 मीटर है। यह पहाड़ी इलाका है। ऐसे में पुलिस और SDRF की टीम रस्सी के सहारे घटनास्थल तक पहुंचीं। ,करीब 3 घंटे रेस्क्यू के बाद सभी को बाहर निकाला। 5 महिला पर्यटकों और पायलट की मौके पर मौत हो गई।17 मई: केदारनाथ में एयर एम्बुलेंस क्रैश ,उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार यानी 17 मई को एयर एंबुलेंस हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे- पायलट, डॉक्टर और नर्स। तीनों सुरक्षित हैं। बताया जा रहा कि हेलिकॉप्टर ऋषिकेश एम्स से मरीज लेने केदारनाथ आ रहा था। लैंडिंग से वक्त अचानक बेकाबू होकर जमीन पर गिर गया। हादसा हेलिकॉप्टर का टेल बान टूटने से हुआ।रुद्रप्रयाग के जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया- पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। लैंडिंग के दौरान एयर एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था, जिस वजह से वह अचानक नीचे गिर गया।
