उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भले ही गर्मी की मार झेलनी पड़ रही हो,लेकिन पहाड़ी इलाकों में मौसम सुहाना भी है और मौसम को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) में इन दिनों मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राज्य के मैदानी इलाकों सूरज तल्ख तेवर दिखा रहा है और पर्वतीय जिलों का मौसम बारिश होने के चलते ठंडा है. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में चटख धूप लोगों को परेशान कर रही है. देहरादून के लोगों का दिन-रात गर्मी से बुरा हाल है. कई इलाकों में बिजली की कटौती होने से लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ रही हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश, झक्कड़ औऱ बिजली चमकने की संभावना जताई है।
