उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग के दौरान बड़ा हादसा टल गया. यहां एक टूरिस्ट गंगा नदी में डूबने लगा, उसी वक्त गाइड ने अपनी सूझबूझ और साहस दिखाते हुए समय रहते उसकी जान बचा ली. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह रेस्क्यू ऑपरेशन साफ दिख रहा है, जिसमें गाइड मसीहा बनकर पहुंचा और जान बचा ली।उत्तराखंड में ऋषिकेश की गंगा नदी में रिवर राफ्टिंग के रोमांच के बीच उस समय एक पर्यटक की जान पर बन आई, जब वह तेज बहाव में बहने लगा. लेकिन वहां मौजूद राफ्टिंग गाइड ने न सिर्फ सूझबूझ दिखाई, बल्कि जान जोखिम में डालते हुए पर्यटक को सुरक्षित बाहर भी निकाला. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल है. गाइड की बहादुरी की हर जगह सराहना हो रही है।
