उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
मसूरी (उत्तराखंड) में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं से गाली-गलौज करते व उन्हें थप्पड़ जड़ते कुछ लोगों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में सड़क किनारे शॉल रखकर बेच रहे विक्रेताओं को लोग दुकान हटाने को कहते दिखे जबकि एक शख्स विक्रेता से कहता सुनाई दिया, “काट दूंगा यहीं… निकल यहां से।” पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
