उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
चकराता कोतवाली क्षेत्र के लांघा पोखरी स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (बालिका) के छात्रावास से बुधवार को लापता हुई 15 वर्षीय छात्रा रात को घर पहुंच गई। एक दिन पहले ही वह छात्रावास आई थी। कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर नौटियाल ने बताया कि चकराता क्षेत्र के एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी बेटी लांघा पोखरी स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ती है। वह बुधवार को सुबह छह बजे से विद्यालय से गायब है। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उन्होंने अपनी बेटी को विद्यालय के छात्रावास में छोड़ा था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज किया था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में छात्रा स्वयं ही विद्यालय से बाहर जाती हुई नजर आई थी। रात को आठ बजे छात्रा अपने घर पहुंच गई। उसने बताया कि वह विद्यालय से सीधा गांव में ही अपने रिश्तेदार के घर आ गई थी।
