उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर द्वारा ब्लॉक अगस्त्यमुनि तथा ब्लॉक ऊखीमठ से सम्बन्धित स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। एन्ट्री गेट पर रजिस्टर चैक करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। स्ट्रांग रुम में किसी भी बाहरी तथा अनाधिकृत व्यक्ति के आवागन को पूर्ण रुप से प्रतिबन्धित रखने के दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रुम की निगरानी के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरों एवं सुरक्षा गार्द का निरीक्षण कर उनका जायजा लेकर आस-पास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घण्टे निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया तथा सभी को सतर्कता तथा निष्ठापूर्वक ड्यूटी का निर्वहन करने के दिशा-निर्देश दिये गये।
